उत्तराखण्ड
15 अप्रैल से कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को खोले जाएं स्कूल:अरविंद
उत्तराखंड में जिस प्रकार से कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप फैल रहा है इसको देखते हुए प्रदेश में शिक्षा मंत्री की ओर से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक के छात्रों के लिए भी स्कूलों को खोले जाने के निर्देश दे दिए हैं। 15 अप्रैल से प्राथमिक स्कूलों के संचालन का निर्णय लिया गया है।
उत्तराखंड सरकार में मंत्री अरविंद पांडेय ने पहले पिथौरागढ़ में सोमवार को कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बच्चों की जिंदगी दांव पर लगाकर स्कूलों को नहीं खोला जाएगा। मगर मंगलवार को यह घोषणा कर दी गई कि पूरे नियमों के साथ स्कूल खोले जाएंगे।मंत्री अरविंद पांडेय ने मंगलवार को बागेश्वर में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह कोरोना गाइडलाइन्स के अनुरूप कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। ठीक वैसे ही अब भारत सरकार के नियमों के मुताबिक 15 अप्रैल से प्राथमिक स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है। कैबिनेट मंत्री पांडेय ने कहा कि बच्चों तक महामारी नहीं पहुंची है। इसलिए पूरी ज़िम्मेदारी और नियमों के मद्देनज़र स्कूलों को खोला जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि प्राथमिक स्कूलों को खोलने के संबंध में भारत सरकार की जो भी गाइडलाइन होगी उसका पालन किया जाएगा। साथ ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने अभिभावकों, विद्यार्थियों और प्रदेश के लोगों से कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है।कोरोना को बढ़ते प्रसार के बीच शिक्षा मंत्री और सरकार का यह फैसला नुकसान पहुंचाएगा या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन एक ही दिन में बयान की बदली वाकई चर्चा का विषय ज़रूर बन गई है।इसके अलावा मंत्री अरविंद पांडेय ने प्रदेश सरकार के कामों की सराहना भी की। साथ ही कहा कि लोगों की समस्याएं लगातार कम हो रही हैं। सल्ट चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा वहां भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी।