Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

मोतीनगर में विज्ञान प्रदर्शनी एवं पर्यावरण जागरूकता का आयोजन

मोटाहल्दू।राइंका मोतीनगर में विज्ञान प्रदर्शनी एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन अनुसंधान संस्थान के मदन सिंह बिष्ट ने छात्रों से पर्यावरण संरक्षण हेतु ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का आवाहन किया।


अवसर पर कासनी, हरड़ और तेजपत्ता विद्यालय को भेंट किये। विशिष्ट अतिथि बायोटेक्नोलॉजी संस्थान के वैज्ञानिक अधिकारी डा.मनिंदर मोहन ने छात्रों को बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र में नये पौधों की तकनीक के विषय में बताया। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता, विज्ञान ड्रामा, विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्रों द्वारा विज्ञान के मॉडल प्रदर्शित किए गए। आयोजित प्रतियोगिताओं में विज्ञान मॉडल में सचिन ऐरी प्रथम, गणेश कांडपाल द्वितीय एवं गौरव शाह तृतीय स्थान पर आए। विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता में सूरज गंगवार प्रथम, किशन प्रसाद द्वितीय एवं अभयास कुमार तृतीय रहे। विज्ञान ड्रामा में भाष्कर चौबे, पंकज , जीवन, गोकुल, हेम पांडे सचिन ऐरी की टीम प्रथम रही। विजयी छात्रों को प्रधानाचार्य केएन जोशी एवं मनिंदर मोहन द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मदन गोस्वामी एवं कादंबरी पांडे ने किया। इस अवसर पर गिरीश जोशी, के०डी तिवारी, नीलम भाकुनी , चंद्रपाल सिंह, धर्म सिंह, पुष्पा मेहता, दीपा खनका, ओमप्रकाश गौतम, कादंबरी पांडे, हरीश पांडे, मनीष त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें दीपावली पर्व पर प्रदेशवासियों को दी 130 नई बसों की सौगात
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News