Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

ट्रांसपोर्टर से हुई लूटपाट का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार, एक फरार


हल्द्वानी/ हल्दूचौड़। शिवालिक नगर कालोनी में विगत दिनों व्यापारी से हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दो दिन पूर्व घर लौट रहे ट्रांसपोर्टर से लूट होने की शिकायत दर्ज थी। मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस के अनुसार इस लूटकांड में एक स्थानीय व्यक्ति की संलिप्तता भी सामने आई है। उसे दबोचने के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूटे गए एक लाख पांच सौ रुपये व व्यापारी की लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद कर ली गई है। वहीं आरोपियों से 315 बोर के दो तमंचे और उनके आठ कारतूस, एक देसी तमंचा और उसके दो कारतूस तथा एक चाकू भी बरामद किया गया है। लूट में प्रयुक्त हौंडा सिटी कार व एक बाइक भी बरामद हुई है। पकड़े गए दो आरोपी शाहजहांपुर के, एक हरदोई का और तीन आरोपी बरेली के रहने वाले हैं। लूटकांड के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई थी। इस मामले में पुलिस को पहली सफलता शनिवार को सवा पांच बजे मिली जब पुलिस ने लालकुआं से दीपक व अरूणेश नामक दो संदिग्धों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की। पुलिस की सख्ती दिखाने पर दोनों टूट गए और इस घटना में शामिल होने की बात कबूली। उनसे मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने शाम सवा नौ बजे बरेली के सैटेलाइट में अपना जाल बिछाया। इस दौरान पुलिस ने घटना में शामिल चार अन्य आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की। इनमें भमौटा बरेली का मुनेंद्र शर्मा, हरदोई निवासी राजीव गुप्ता, सुभाषनगर बरेली का शोभित गुप्ता, शाहजहांपुर का कमल किशोर शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि उनका एक साथी प्रदीप तिवारी अभी फरार है।
पुलिस से मिली जानाकारी के अनुसार बरेली निवासी दीपक बाजपेयी के पास से दो कारतूस, एक देसी रिवाल्वर और लूटे गए 14हजार पांच सौ रुपये, जबकि मुनेंद्र शर्मा के पास से एक बाइक, एक कार हौंडा सिटी-110 और लूटे गए 18हजार 5सौ रुपये, अरूणेश के पास 14हजार रुपये व आधार कार्ड मिला। वहीं राजीव गुप्ता के पास से व्यापारी से लूटा गया लाइसेंसी रिवाल्वर व 17500 रुपये, शोभित गुप्ता के पास से 315 बोर का एक तमंचा, उसके चार कारतूस व 18000 रुपये, जबकि कमल किशोर के पास से 315 बोर का एक तमंचा, उसके चार कारतूस व 18000 हजार रुपये बरामद हुए। इधर पुलिस के अनुसार इस घटना में एक स्थानीय व्यक्ति की संलिप्तता भी सामने आई है। उस पर शीघ्र ही शिकंजा कसते हुए जल्दी गिरफ्तार किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट, सीएम धामी ने किया स्वागत

पुलिस टीम में शामिल लालकुआं कोतवाल सुधीर कुमार, एसएसआई रोहतास सिंह, एसएसआई मुनव्वर हुसैन, एसआई संजय बृजवाल, कमित जोशी, संजीत राठौर, दिनेश जोशी, कांस्टेबल आनंदपुरी, तरूण मेहता,सुरेंद्र शिंदे व वीरेंद्र चौहान एसओजी की टीम में इंस्पेक्टर मनोज रतूड़ी, हवलदार दीपक अरोड़ा, कांस्टेबल चंदन नेगी, भानु प्रताप और जितेंद्र कुमार जबकि सर्विलांस टीम में कांस्टेबल गिरीश भट्ट, किशन चंद्र शर्मा आदि शामिल थे।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News