Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

निर्माणाधीन एनएच मामले में निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम हल्द्वानी

मोटाहल्दू। ग्रामीणों ने निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 87 में हो रही अनियमितताओं को लेकर गत दिवस भूमि अधिग्रहण करने पहुँची टीम का विरोध किया था। इस मामले में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना जमीन की पैमाइश करे, उनकी जमीन को 3 D कर दिया गया है। यही नहीं समय-समय पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा उनका मानसिक उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाया जा रहा है।
जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह आज पाड़लीपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और तत्काल उक्त प्रकरण में कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में जिस नक्शे से हाईवे का निर्माण होना था। उस नक्से को विभागीय अधिकारियों व अन्य लोगों की मिलीभगत से बदला जा रहा है। जबकि पूर्व में कुछ लोगों को जमीन का मुआवजा भी मिल चुका है, लेकिन उनके ऊपर कार्यवाही करने के बजाएं पाड़लीपुर के ग्रामीणों को बेवजह परेशान किया जा रहा है, ग्रामीणों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के ऊपर एक तरफा कार्यवाही करने का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों का कहना है कि उनके साथ सरासर अन्याय हो रहा है। प्रकरण को लेकर एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह का कहना है। कि आज उनके द्वारा पाड़लीपुर गांव का निरक्षण किया गया और उनको ग्रामीणों के द्वारा जो जानकारी दी गई है उससे अव्यवहारिक प्रतीत होता है, लेकिन एनएच व अन्य विभागों के साथ वार्ता कर स्थिति साफ हो पाएगी। इस प्रकरण को लेकर लालकुआं तहसील में पाड़लीपुर के ग्रामीणों में व एनएचआई के अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रमेश जोशी, डॉ बालम सिंह बिष्ट, विक्की पाठक, गगन जोशी, नवीन भट्ट, गणेश बिरखानी, राजेन्द्र शर्मा, मनोज बिष्ट, संजय शर्मा, दीप भट्ट, जीवन बिष्ट, जीवन बिरखानी, दिनेश जोशी, गिरीश जोशी, पुष्पा मेहता, कमला पाठक, भगवती देवी, हेमा देवी, नीमा जोशी, बसन्ती बिष्ट, दीपा शर्मा के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता में परिवार रजिस्टर बनाने का कार्य शुरू
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News