कुमाऊँ
एसडीएम ने किया कोविड क्वारन्टीन केंद्र का निरीक्षण
बिन्दुखत्ता। जनमिलन केन्द्र जयपुर खीमा में बनाये जा रहे कोविड-19 निवारण क्वॉरैण्टीन केन्द्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण एस0डी0एम0 लालकुऑ श्रीमती ऋचा सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर 7 सूत्रीय ज्ञापन भी एस डी एम को दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से पंचायतों के पिछले लंबित पड़े बिलों/देयकों के भुगतान को करने, मेडिकल टीम की उपलब्धता, प्रधानगणों को कोरोना वॉरियर घोषित करने, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, शुगर-बीपी मापक यन्त्र/किट, दवाईयों की व्यवस्था ग्राम स्तर पर करवाने की मांग रखी गयी।
शासन के निर्देशों के क्रम में आज ग्राम स्तर पर बनाये जा रहे क्वॉरेण्टीन केन्द्र का निरीक्षण एस0डी0एम0 लालकुऑ श्रीमती ऋचा सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान जयपुर खीमा श्रीमती सीमा पाठक, संगठन के संरक्षक श्री बिपिन चन्द्र जोशी, समाजसेवी श्री कीर्ति पाठक, ललित सनवाल व राहुल पाठक प्रमुख रुप से उपस्थित थे।