Uncategorized
सरोवर नगरी नैनीताल को चमकाने का SDM नवाजिश ने लिया संकल्प,चलाया गया सफाई अभियान
मीनाक्षी
नैनीताल को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा एक विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई है। सोमवार सुबह वार्ड नंबर एक स्थित स्टाफ हाउस क्षेत्र में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।अभियान की मॉनिटरिंग स्वयं एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलीक ने की। वे मौके पर खुद सफाई करते हुए नजर आए और कर्मचारियों का उत्साह भी बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिले के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शुरू किया गया है और इसे अन्य वार्डों में भी निरंतर जारी रखा जाएगा।एसडीएम ने कहा कि नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है, और यह प्रशासन व नागरिकों की संयुक्त जिम्मेदारी है।



