Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी – दमुवाढूंगा में अवैध निर्माण पर एसडीएम ने की ये कार्यवाही

मीनाक्षी

दमुवाढूंगा क्षेत्र में नाले की भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत प्राप्त होने पर राजस्व विभाग एवं नगर निगम हल्द्वानी की संयुक्त टीम द्वारा स्थल पर निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान नाले की भूमि पर दो स्थानों पर निर्माण कार्य होना पाया गया। इनमें एक प्रकरण में उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति द्वारा नाले की भूमि पर दो मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा था। टीम द्वारा तत्काल निर्माण कार्य को रुकवाया गया एवं नाले की भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस जारी किया गया।इसके अतिरिक्त, नाले के क्षेत्र में स्थित भवनों को राजस्व विभाग द्वारा चिह्नित किया गया, जिस पर मानसून के दृष्टिगत सुरक्षा सलाह जारी करते हुए घर खाली करने की सलाह दी गई। साथ ही, नाले की भूमि पर की जा रही एक अवैध प्लॉटिंग को टीम द्वारा मौके पर ही ध्वस्त किया गया।प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यदि निर्धारित समयावधि में स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाने की कार्यवाही की जाएगी। नालों की भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न केवल अवैध है, बल्कि बरसात के मौसम में जन-सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा भी उत्पन्न कर सकता है। ऐसे सभी मामलों में सख्त कार्यवाही की जाएगी।निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी गोपाल चौहान, एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह, तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट, तथा राजस्व एवं नगर निगम की टीम मौजूद रही

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा: 120 मीटर गहरी खाई में गिरा डंपर, चालक की मौत

More in Uncategorized

Trending News