Connect with us

उत्तराखण्ड

गहरी खाई में गिरे युवक को एस.डी.आर.एफ. टीम द्वारा रेस्क्यू कर पहुंचाया गया अस्पताल

नैनीताल। बीते शुक्रवार रात एक व्यक्ति खाई में जा गिरा। युवक को शनिवार सवेरे सूचना के बाद रैस्क्यू कर सड़क में लाया गया जहां से फिर उसे एस.डी.आर.एफ. और दमकल विभाग की संयुक्त टीम ने अस्पताल पहुंचाया।

नैनीताल में दमकल विभाग और एस.डी.आर.एफ.टीम को सवेरे लगभग 7:30बजे सूचना मिली कि हल्द्वानी रोड में जेल और कृष्णापुर के दर्शनघर के समीप एक युवक खाई में कराह रहा है। टीम तत्काल अपने संसाधनों को लेकर मौके पर पहुंची और रैस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। टीम ने स्ट्रैचर और रोप की मदद से घायल युवक तक पहुंचने का कठिन रास्ता पूरा किया।टीम युवक को स्ट्रेचर में बांधकर सड़क तक ले आई। युवक की पहचान तल्लीताल निवासी 40 वर्षीय पारस पंत के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि पारस शराब के नशे में रात को अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया । सवेरे होश आने के बाद पारस को दर्द हुआ तो वो कराहने लगा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और फिर शुरू हुआ एक सफल रैस्क्यू ऑपरेशन। रैस्क्यू टीम में राजेन्द्र सिंह, मोहम्मद उमर, मोहम्मद सलीम, मनोज कुमार, शैलेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  राजराजेश्वरी चंडिका देवी गोल गोबिंद गुणसाई सिमली की देवरा यात्रा पहुंची तेगुनिया।
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News