कुमाऊँ
सड़क चौड़ीकरण के बहाने गिराए जा रहे सैकड़ों पेड़
गरमपानी। आज शुद्व हवा-पानी,ऑक्सीजन के लिए मानव समाज संकट में आने लगा है। एक तरफ पर्यावरण बचाये रखने की बात होती रहती है। प्रति वर्ष लाखों पौधे लगाए भी जाते हैं, इसके बावजूद मानव समाज खुद ही प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करता रहता है। पर्यावरण के प्रति जागरूक न होने का नतीजा आने वाले समय में और अत्यधिक गम्भीर परिणाम देने लगेगा।इन दिनों अल्मोड़ा रोड गरमपानी, सुयालबाड़ी आदि अनेक स्थानों पर सड़क चौड़ीकरण के नामपर जमकर पेड़ गिराए जा रहे हैं। यही नहीं पेड़ आवश्यक कटान में न होने पर भी उसे गिराया जा रहा है।














