कुमाऊँ
देखिए इस वीडियो में, वर्षात के दिनों पहाड़ों का सफर बना खतरनाक
दन्या, अल्मोड़ा। वर्षात में पहाड़ो का सफर खतरनाक बन गया है। जहा अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाइवे में बिगत चार दिनों से लैंड स्लाइड्स के चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। वहीं हाइवे में मकडाऊ सहित बसोली खान, काटा नौला, चलमोडीगड़ा के पास पेड़ व मलवे ने वाहनो के पहिये जाम कर दिए हैं।
आज के मौसम को देखते हुए अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाइवे पर वाहनों की आवाजाही ठप रहने के आसार बताए जा रहे हैं। लगातार सुबह से ही हाइवे में कई जगहों में पेड़ व चट्टानों के टूटने का सिलसिला बना हुआ है। गनीमत है कोई जानमाल की हानि नही हुई। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाइवे खतरे का मार्ग बना हुआ है। रोड़ में बड़े-बड़े गड्डों में पानी भर जाने से तालाब का रूप भी ले लिया है। जो वाहन व पसिंजरों के लिहाज से काफी दुर्घटनाग्रस्त माना जा रहा है। लेकिन अभी विभाग का इस ओर कोई विशेष ध्यान नही बना हुआ है। केवल मोटर मार्ग में आ रहे मलवे व पेड़ो को साफ करने में जुटी है। जिससे आवाजाही सुचारु रूप से बनी रहे। उसके बाद विभाग इस खतरनाक हाइवे जॉन के बारे में सोचने का काम करेगी। दन्या बाजार के पास कई गड्ढे तालाब में तब्दील हो चुके हैं। साइड नाले दोनों तरफ से चोक पड़े हैं।
नेशनल हाइवे जूनियर इंजीनियर गजेंद्र सिंह किरौला ने बताया आज मकडाऊ में खुलने के आसार नही लग रहे हैं। हाइवे में काफी जगहों पर मलवा व पेड़ गिरने से रोड़ जाम हो चुकी है जिसकी सफाई चल रही है। लगातार चल रही बारिश से कार्य भी बाधित हो रहा है।
इधर अल्मोड़ा खैरना मार्ग में चट्टान गिरने का एक खतरनाक वीडियो सामने आया है।
ब्यूरो रिपोर्ट पर्वत प्रेरणा