उत्तराखण्ड
देखिए नशे में धुत शिक्षक का वीडियो, क्या मिलेगी बच्चों को शिक्षा
ओखलकांडा। जिन विद्यालयों के शिक्षक खुद ही नशे में बेसुध पड़े रहते हो और आए दिन उन्हें उठाने और कमरे में ले जाने के लिए दो-चार लोगों की जरूरत पड़ती हो ऐसे शिक्षक विद्यार्थियों को क्या शिक्षा देंगे यह दुर्भाग्यपूर्ण विषय है।
आपको दिखाते हैं ओखलकांडा में तैनात हल्द्वानी का एक शिक्षक जो अकसर नशे में धुत रहता है। ओखल कांडा ब्लॉक का दुर्भाग्य है यहां के कई नेता बने उन्हें केवल अपना भविष्य देखा, अपना भविष्य बनाया लेकिन आम जनता को ठगने के सिवाय कुछ भी नहीं मिला। ओखलकांडा ब्लॉक में पूरे उत्तराखंड के रिजेक्टेड कर्मचारी भेजे जाते हैं, कई ऐसे कर्मचारी हैं जो विभाग उनकी लापरवाही या काम चोरी या अन्य कारणों से ओखल कांडा ब्लॉक भेज देते हैं। ब्लॉक ऐसे कर्मचारियों को स्वीकार करेगा क्या ब्लॉक में ऐसे कर्मचारी क्या शिक्षा देंगे और क्या यहां के बच्चों का भविष्य बनाएंगे। हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा से कोटली गांव गए हुए गुरुजी नशे में टल्ली हैं। लोग उन्हें पकड़कर उनके कमरे में पहुंचा रहे हैं। देखिए वीडियो।
कनाड़ा की ग्रामीणों ने गुरु जी को पकड़कर कमरे में पहुंचाया गुरु जी बिल्कुल पकड़ने के बावजूद भी ऊपर सीढ़ियां चढ़ने को तैयार नहीं हैं। आखिरकार ग्रामीणों ने उनके हाथ पांव पकड़कर उनके कमरे तक पहुंचाया और गुरुजी ने अपने पेंट में ही पेशाब कर दी है। यह हाल है ओखल कांडा में शिक्षा व्यवस्था के लिए भेजेंगे शिक्षक का।