कुमाऊँ
देखें वीडियो, घर में घुसा कोबरा, बरसात रुकते ही तेज धूप में निकल आ रहे हैं सांप
हल्द्वानी। उमस भरी गर्मी और तेज धूप के बीच सांप बाहर निकल आ रहे हैं। मंगलवार को सुभाष नगर में पत्रकार गुरमीत सिंह के घर में कोबरा सांप घुस आया। गनीमत रही सांप को अंदर घुसते पड़ोसी ने देख लिया। काफी देर तक कोबरा उनके बाथरूम में बैठा रहा।
इस दौरान गुरमीत सिंह ने केंद्रीय तराई वन प्रभाग से सांप पकड़ने वाली टीम को बुला लिया। टीम ने सांप को पकड़ने के बाद गौला के जंगल में छोड़ दिया।
इधर वन क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि आजकल बरसात रुकने के बाद अकसर सांप निकल आ रहे हैं ऐसे में सभी को अपने घरों के आसपास झाड़ियां की साफ सफाई कर लेनी चाहिए। आसपास साफ सफाई न होने से भी सांप घरों में घुस जाते हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगातार प्रयासरत है। टीम द्वारा सांप को पकड़ने के बाद जंगलों में छोड़ दिया जाता है।