उत्तराखण्ड
गौलापार में माँ कोटगाड़ी मंदिर स्थापित करने की मांग
देहरादून। मां कोकिला देवी (कोटगाड़ी) पांखू,जिला पिथौरागढ़ से देवी माँ के भक्त योगानंद महाराज ने शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और पुनः विजयश्री होने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान योगानंद महाराज के साथ मुख्यमंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल ने कुमाऊँ प्रवेश द्वार हल्द्वानी के गौलापार में भक्तों एवं श्रद्धालुओं की मांग के अनुसार मंदिर एवं शक्तिपीठ को स्थापित करने की मांग की।
इस धार्मिक एवं पुण्य कार्य के लिये प्रतिनिधमंडल ने मुख्यमंत्री से भूमि अनुदान की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में अवश्य उचित करवाई करेंगे। निकट भविष्य में मंदिर निर्माण के लिये भूमि अनुदान कर दी जायेगी। योगानंद महाराज के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।