कुमाऊँ
हेल्प उत्तराखंड ग्रुप की निस्वार्थ सेवा
हल्द्वानी। हेल्प उत्तराखंड ग्रुप का दायरा दिन प्रतिदिन उत्तराखंड के साथ साथ अन्य राज्यों में भी बढ़ता जा रहा है । हेल्प उत्तराखंड ग्रुप के वोलुएन्टीर्स अन्य राज्यों में भी उत्तराखंड के लोगो मदद कर रहे है ।हेल्प उत्तराखंड ग्रुप को सूचना प्राप्त हुई थी। वीर राम पत्नी देवकी देवी निवासी मल्ला बागजाला , गौलापार ,निकट जशुनाथ मंदिर के हालात काफी खराब थी । घर की छत टूटी हुई थी बारिश का सारा पानी अंदर आ रहा था , सोने के लिये बिस्तर नही था व खाने पीने की व्यवस्था नही है दिनांक 15 जुलाई को शहर के सम्मानित सदस्य सरिता , रश्मि ,नीतू , सुनीता , रेनू के सहयोग से वीर राम व देवकी के झोपड़ी की छत पर त्रिपाल की व्यवस्था कर दी गयी । सोने के लिये गद्दे, चादर, तकिया , खाने के लिऐ बर्तन व पानी पीने की व्यवस्था कर दी गई है ,अब उनके हर माह के राशन की ज़िम्मेदारी हेल्प उत्तराखंड ग्रुप की टीम ने ली है इस कार्य में सेवा सहयोग के लिये सुमन ,चंद्र मोहन , हरपाल ,रोहित का हार्दिक आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।
हेल्प उत्तराखंड ग्रुप के वोलुएन्टीर्स लोगो के लिये रहनुमा का काम कर रहे है निस्वार्थ भाव से लोगो की मदद कर रहे है । लोगो को दैनिक जीवन में हो रही समस्यओं का भी निवारण संबंधित विभाग व अधिकारियों के माध्यम से करवा रहे है । वहीं गरीब व निर्धन परिवारों में कोरोना से हुई मृत्यु के बाद लोगो को हो रही समस्या में भी लोगो की हरसंभव मदद कर रहा है । बीते कुछ दिन पूर्व ही उत्तराखंड के एक जरूरतमंद परिवार को बैंगलोर में एम्बुलेंस ,हॉस्पिटल,आई सी यू बेड की व्यवस्था करवाई ।टीम के सदस्यों ने बैंगलोर में हॉस्पिटल मैनेजमेंट से कोआर्डिनेट कर परिवार को सभी व्यवस्था व सुविधायें उपलब्ध करवाई
वही दूसरी ओर हेल्प उत्तराखंड ग्रुप टीम के वोलुएन्टीर्स लोगो के लिये ब्लड की व्यवस्था , अस्पतालों में बेड्स दिलाने , श्रमिक कार्ड , आयुष्मान कार्ड बनवाने में भी मदद कर रहे है । सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे है । कोरोना से हुई मृत्यु के परिवार के लोगों को वत्सल योजना की जानकारी देकर उनकी मदद कर रहे है । शिक्षा मेरा अधिकार के तहत जरूरत मंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी उपलब्ध करा रहे है ।