उत्तराखण्ड
61 लाख के गबन आरोप में वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार
गवन को लेकर कई मामले सामने आते हैं एक ऐसा ही मामला देहरादून के रायपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सामने आ रहा है यहां पर करीब 61 लाख रुपये के गबन के आरोप में वरिष्ठ सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक की शिकायत पर रायपुर थाने में निलंबित वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।पुलिस के मुताबिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा. आनंद शुक्ला ने 26 जून को शिकायती पत्र दिया था। जिसमें बताया गया कि अस्पताल की चिकित्सा प्रबंधन समिति में लाखों का गबन किया गया है।
यह मामला चिकित्सा अधीक्षक के संज्ञान में जून 2018 में आया था। जिसके बाद चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैंक पासबुक, ट्रेजरी चालान, नकद भुगतान संबंधी रजिस्टर का अवलोकन किया गया। समिति में शामिल राकेश कुमार गुप्ता ने समिति के बैंक खाते की जो पासबुक उपलब्ध कराई, उसमें खाते में लगभग 22 लाख रुपये की धनराशि दर्शाई गई थी, जबकि बैंक से पता चला कि खाते में महज 1716.20 रुपये हैं।इस संबंध में राकेश से पूछताछ की गई तो उसने 29 जून, 2018 को एक माफीनामा लिखकर दिया और 22 लाख की धनराशि का गबन स्वीकारा। इसके बाद चिकित्सा अधीक्षक ने अस्पताल स्तर पर टीम बनाकर प्रकरण की जांच कराई। जिसमें पता चला कि राकेश की ओर से उपलब्ध कराई गई बैंक पासबुक में धनराशि की प्रविष्टियां कूटरचित हैं। राकेश ने जाली पासबुक व ट्रेजरी चालान दिखाकर उन्हें भ्रमित किया। हालांकि, उस समय विभागीय अनुमति व जांच न होने के कारण राकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया जा सका।
तब उन्होंने उच्चाधिकारियों से चिकित्सा प्रबंधन समिति का स्पेशल आडिट करवाने का आग्रह किया। इसमें पाया गया कि 60 लाख 58 हजार रुपये बैंक खाते व कोषागार में जमा नहीं कराए गए। इसके बाद महानिदेशक के आदेश पर आरोपित राकेश को वरिष्ठ सहायक के पद से निलंबित कर दिया गया। अब विभाग से अनुमति मिलने के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।