Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

डिस्ट्रिक्ट बार के वरिष्ठ अधिवक्ता का कोरोना से निधन

नैनीताल। डिस्ट्रिक्ट बार के वरिष्ठ अधिवक्ता महेश चंद्र(जिज्ञासु) का कोरोना से निधन हो गया 63 वर्षीय महेश (चंद्र) जिज्ञासु वर्ष 1884 से जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करते आ रहे थे वे नोटरी अधिवक्ता के रूप में भी अपनी सेवाएं देते आ रहे थे उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद तीस अप्रैल से वह सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती थ जहा उनकी सेहत में कोई सुधार नही हुआ बुधवार सुबह उनका निधन हो गया वे अपने पीछे पत्नी दो बेटे व दो बेटियां छोड़ गये उनकी पत्नी जूनियर हाइस्कूल पटवाडांगर में प्रधानाध्यापिका व
उनके बड़े बेटे योगेश पंजाब नेशनल बैंक की रुद्रपुर शाखा में सीनियर मैनेजर पद पर कार्यरत है उनके निधन पर डिस्ट्रिक्ट बार के अध्य्क्ष नीरज साह,डी जी सी सुशील शर्मा,राजेन्द्र पाठक,बी सी पाल,डी के मुनगली,सचिव दीपक रूवाली संजय सुयाल, तरुण चंद्र,उमेश कांडपाल,मनीष कांडपाल,हेमा शर्मा,किरन आर्य, मेघा उप्रेती,स्वाति परिहार,प्रदीप परगाई,रवि आर्य,ओमकार गोस्वामी,अरुण बिष्ट,मनीष जोशी,कैलाश जोशी,हरीश भट्ट,कैलाश बलुटिया,संजय कुमार संजू,अखिलेश साह,भुवन मेलकानी,दीपक तिवारी,पंकज कुलोरा, बी के संगुड़ी,राजेश चंदोला,सुनील पंत,जी एस पंत,पूरन चन्द्र जोशी,संजय त्रिपाठी,राकेश सुयाल,ललित जोशी,प्रमोद बहुगुणा,पंकज कुमार,घनश्याम पंत,सुभाष जोशी,प्रमोद कुमार,शिवांशु जोशी,ललित रावत, दीपक तिवारी,डी एस दानू,शंकर चौहान,दयाकिशन पोखरिया, शरत साह,भरत सिंह मेहरा,मोहम्मद दानिश,नीरज कुमार,मोहम्मद खुर्शीद,शरीक अली खान,ने गहरा दुख जता अपनी शोक संवेदनाये व्यक्त कर कहा कि इस दुख की घड़ी में डिस्ट्रिक्ट बार संघ परिवार का हर सदस्य परिवार के साथ खड़ा है।

-अजय उप्रेती

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News