Connect with us

उत्तराखण्ड

वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार गुप्ता का निधन

पर्वत प्रेरणा ब्यूरो।

हल्द्वानी। क्षेत्रीय पत्रकारिता के आयाम में एक युग-साक्षी बने श्री कृष्ण कुमार गुप्ता (आयु 88 वर्ष) का आज सुबह हृदयघात (हार्ट अटैक) से निधन हो गया। उनकी निधन-खबर से पत्रकारिता जगत, सामाजिक-संघटनाएँ और उनके शुभचिंतक गहरे शोक में हैं।

गुप्ता जी ने दशकों तक संपादक के रूप में कार्य किया और अपने लंबे पत्रकारिता-पथ पर निष्पक्षता, निर्भीकता व जनसरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता के प्रतीक बने रहे। उन्होंने न सिर्फ समाचार-पत्रिका के माध्यम से बल्कि सामाजिक संवाद और क्षेत्रीय जनमत निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभाई।

उनकी निजी जीवन शैली सरल, स्नेहपूर्ण एवं सहज-स्वभाव की रही। उन्होंने अपने परिचितों के अनुसार कहा था कि “समाज की सेवा ही मेरा उद्देश्य है” — और इस उद्देश्य को उन्होंने कर्मपथ की तरह अपनाया। उनके जाना परिवार और पत्रकार-परिवार दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है।

साथियों ने याद किया कि गुप्ता जी ने नई पीढ़ी को कलम-धारिता में सत्य-निष्ठा का पाठ पढ़ाया। कहा गया कि उनके जाने से क्षेत्रीय पत्रकारिता को एक मजबूत स्तम्भ खोना पड़ा है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय को सहन करने की शक्ति दें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  PM Modi ने चैंपियन टीम से की मुलाकात
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News