Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

वरिष्ठ पत्रकार,साहित्यकार दिवाकर भट्ट का निधन

हल्द्वानी। आधारशिला पत्रिका के संपादक एवं कई वर्ष तक अमर उजाला में कार्यरत रहे वरिष्ठ पत्रकार,साहित्यकार दिवाकर भट्ट ने सोमवार रात अंतिम सांस ली। उनके निधन से हिन्दी साहित्य एवं पत्रकार जगत को अत्यधिक क्षति हुई है। पत्रकार दिवाकर भट्ट प्रतिवर्ष भारत की ओर से कई देशों में हिंदी साहित्य सम्मेलनों में प्रतिभाग करते थे। कई पुरुस्कारों से उन्हें सम्मानित भी किया गया था।


सरल स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व के दिवाकर इतनी जल्दी अलविदा कर देंगे यह किसी मालूम नहीं था। वह 58 वर्ष के थे, मूल रूप से कांड बागेश्वर पाटा डुंगरी गाँव के रहने वाले थे, वर्तमान में पीलीकोठी आफिसर्स इन्कलेव में रहते थे। अपने पीछे पत्नी बेटा बेटी को रोते विलखते छोड़ गए। उनके निधन पर वरिष्ठ पत्रकार ,हिमालयन अध्ययन केंद्र पिथौरागढ़ के चेयरमैन डॉ दिनेश जोशी, नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार डॉ गिरीश रंजन तिवारी, एनयूजे के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक, वरिष्ठ पत्रकार दीप भट्ट सहित शहर के अनेक पत्रकारों ने गहरा दुःखद जताया है। इधर क्वीन्स स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट आर पी सिंह ने भी दिवाकर भट्ट के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया। सभी ने ईश्वर से उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की है।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News