Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

अधेड़ वृद्ध महिला का  सरयू नदी में शव मिलने से सनसनी

गोविन्द् मेहता

फायर ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को कब्जे में लेकर शव को मोर्चरी भेजा

बागेश्वर, कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गुरुवार को सुबह सुबह नगर के चौरासी के समीप सरयू नदी में एक शव सरयू नदी में देखा गया। मॉर्निंग वॉक और पास में रहने वाले कुछ नेपाली मजदूरों की नजर शव पर पड़ी।जिसके बाद कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।मामले की सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम और कोतवाल कैलाश नेगी तत्काल मौके पर पहुँचे। जहां चौरासी में शिशु मंदिर के समीप सरयू सरयू नदी किनारे बीच नदी में एक किनारे में एक शव देखा गया। उफनती नदी के बहाव में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची।जहां एक वृद्ध महिला के को अचेत अवस्था में रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद कोतवालकैलाश नेगी और पुलिस टीम द्वारा महिला को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया।

जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।कोतवाली नेगी ने बताया कि मृतका की पहचान  बसंती देवी पत्नी राधेश्याम उम्र 62 वर्ष निवासी फटगली थाना कोतवाली, हाल निवासी हाल निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी कठायतबाड़ा के रूप में हुई है। मृतका मानसिक रूप से वीमार बताई जा रही है।मृतका का बेटा संतोष प्रसाद त्रिकोटी लोनिवि विभाग में अनुसेवक पद में कार्यरत हैं। वर्तमान में वह अपने बेटे के साथ ही रह रही थी। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

More in Uncategorized

Trending News