कुमाऊँ
ग्रामीण का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
बागेश्वर। तहसील गरुड़ के लॉबाज गांव के नान गधेरे में एक ग्रमीण का सड़ा गला सव मिलने से सनसनी फैल गयी मोके में पहुची पुलिस ने सव बरामद किया बाद में उसकी शिनाख्त लॉबाज निवासी नंदा बल्लभ पंत के रूप में हुई पुलिस ने पोस्टमार्टम कर सव परिजनों को सौप दिया लॉबाज के नान गधेरे में लोगो को सड़ा गला सव दिखाई दिया उन्होंने इसकी सूचना तुरंत कोसानी पुलिस को दी सूचना मिलते ही कोसानी की थानाध्य्क्ष निधि सर्मा दल बल के साथ पहुची ओर सड़ा गला सव बरामद किया सव का मुँह भी गला था।तब उसकी शिनाख्त नही हो पाई म्रतक युवक के हाथ मे नंदा बलभ पंत लिखा था तब उसकी पहचान हो पाई पूछताछ के बाद उसकी पहचान नन्दा बल्लभ पुत्र शिव दत्त पंत निवासी लॉबाज उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई पुलिस ने सव का पंचनामा भर बागेश्वर पोस्टमार्टम करवाया ओर सव परिजनों को सौप दिया थानाध्य्क्ष निधि सर्मा ने बताया कि प्रथम युवक का गधेरे में गिर जाने से मौत होने प्रतीत हो रहा है।
रिपोर्ट-दीपक मेहता