Connect with us

Uncategorized

रक्षाबंधन पर चम्पावत की मातृशक्ति का संवेदनशील निर्णय। मुख्यमंत्री का प्रस्तावित रक्षाबंधन कार्यक्रम स्थगित

रिपोर्ट- विनोद पाल

टनकपुर – उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में आई भीषण आपदा ने हम सभी के हृदय को गहराई से व्यथित किया है।”चम्पावत की महिलाओं, बहनों और माताओं ने इस कठिन समय में जो सहानुभूति, भावनात्मक मजबूती और सामाजिक चेतना दिखाई है, वह उत्तराखंड की सामूहिक संवेदना की सजीव अभिव्यक्ति है।”

चम्पावत की मातृशक्ति ने रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर स्पष्ट संदेश दिया —
“इस बार रक्षा का धागा धराली की बहनों की पीड़ा से बंधा है। पर्व मनाने से अधिक ज़रूरी है मुख्यमंत्री का आपदा प्रभावित बहनों और परिवारों के साथ खड़ा होना। हमारी राखी, हमारी भावनाएं, आज उनके नाम।”

महिलाओं की इस भावनात्मक अपील और सामाजिक चेतना को देखते हुए, टनकपुर (चम्पावत) में रक्षाबंधन के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रम को वर्तमान में स्थगित किया गया है, ताकि मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्रों में रहकर राहत कार्यों की निगरानी और पीड़ितों के बीच मौजूद रह सकें।

यह निर्णय रक्षाबंधन की असली भावना को दर्शाता है — स्नेह, त्याग और संकट की घड़ी में साथ निभाने का संकल्प।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  भारत- नेपाल सीमा पर SSB को बड़ी सफलता, 78 लाख नेपाली मुद्रा के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

More in Uncategorized

Trending News