उत्तराखण्ड
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत विद्यालय में आयोजित हुए कई कार्यक्रम
हल्द्वानी। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग के द्वारा 2 सितम्बर, 2023 को सागर किड्स केयर गार्डन स्कूल, लालडांठ हल्द्वानी में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। बच्चों को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई गई। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक और गृह विज्ञान विभाग के शिक्षकों ने विद्यालय के बच्चों को पोषण के विभिन्न आयामों को समझाया।
इस दौरान पोषण विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी जिसके विजेता प्रतिभागियों को उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रो० जितेंद्र पांडे द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सागर किड्स केयर गार्डन स्कूल, लालडांठ, हल्द्वानी की प्रधानाचार्या श्रीमती इंदिरा पन्त, प्रबंध निदेशक प्रशांत पन्त, श्रीमती पूजा पन्त एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने योगदान दिया।
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से कार्यक्रम में स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रो० जितेंद्र पांडे, गृह विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ० दीपिका वर्मा, डॉ० प्रीति बोरा, श्रीमती मोनिका द्विवेदी, डॉ० ज्योति जोशी, डॉ० पूजा भट्ट, रेडियो श्रीमती सुनीता भास्कर और वीडियो एडिटर विभु कांडपाल मौजूद थे।