कुमाऊँ
शहीद उधम सिंह यूथ ब्लड सेवा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
खटीमा/बनबसा। शहीद भगत सिंह की याद में खटीमा के सिक्ख समुदाय ने शहीद उधम सिंह यूथ ब्लड सेवा के तत्वाधान में खटीमा के हेमवती नंदन बहुगुणा महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। बनबसा निवासी नमांशु जो रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के महामंत्री भी है। जैसे ही नमांशु को इस रक्तदान शिविर के बारे में पता चला तो वह तुरंत अपना काम धाम छोड़कर खटीमा डिग्री कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के लिए पहुँच गए।
बनबसा निवासी नमांशु की इस सेवा भाव से गदगद होकर शहीद उधम सिंह यूथ ब्लड सेवा के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने नमांशु को गोल्डमेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। साथ ही गुरमीत सिंह ने नमांशु से कहा कि आज के समय मे इतना प्रेमभाव और सेवा भाव देखकर बहुत अच्छा लगा कि आप बनबसा से खटीमा रक्तदान करने पहुंचे हैं।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर