उत्तराखण्ड
शारदीय नवरात्री का हुआ आगाज़ टनकपुर से निकला माँ पूर्णागिरि का प्रथम डोला
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – कल रविवार से शारदीय नवरात्री की पहली नवरात्री है जिसके चलते आज दिन शनिवार को टनकपुर के घसीयरामंडी वार्ड नंबर नौ के भक्तगणो नें माँ पूर्णागिरि काधूमधाम से भव्य डोला निकाला इस दौरान माँ के जयकारों और सुंदर झांकियों के साथ डोले को नगर में घुमाया गया जिसके बाद भक्तगण माँ पूर्णागिरि के दर्शन करने के लिए रवाना हुए
सुप्रसिद्ध धाम मां पूर्णागिरि मेले के दौरान में शारदीय नवरात्रि में हजारों की संख्या में अलग-अलग राज्यों एवं नेपाल से भक्तगण टनकपुर पहुंचते हैं और मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए रवाना होते हैं ऐसे में नौ दिनों तक चलने वाले माँ पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की व्यवस्था हेतु प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई हैं जिसके चलते बिजली पानी स्वास्थ्य आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए पूर्णागिरि तहसील के एसडीएम आकाश जोशी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए है
माँ पूर्णागिरि के भव्य डोले के दौरान हर्षित पाल, वंश पाल, सिद्दार्थ पाल, नितीन श्रीवास्तव, गौतम मौर्या, इन्दर पाल, अनुज पाल, वासु श्रीवास्तव, करन, सिद्धार्थ आदि मौजूद रहे.