उत्तराखण्ड
हिमालय कला मंच के निदेशक शेर सिंह दानू हुये सम्मानित
बिन्दुखत्ता हिमालय कला मंच के निदेशक व उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकार शेर सिंह दानू को माँ नन्दा सुनन्दा कमेटी कार रोड द्वारा कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। आपको बता दें शेर सिंह दानू उत्तराखंड के नामि कलाकारों में जाने जाते हैं, अपनी सुन्दर आवाज से स्रोताओं के दिलो में राज करते हैं कई वर्षों से वे उत्तराखंड ही नही अन्य प्रदेशों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं।
लगभग 20 वर्ष पहले उनके द्वारा हिमालय कलामंच के नाम से एक टीम का गठन किया गया तब से ही समाज को सामाजिक व संस्कृतिक के क्षेत्र में नया आयाम हाशिल कर चुके हैं उत्तराणी कौतिक मेला हो नैनीताल में होने वाले सर्व-उत्सव कार्यक्रम हो ,रामलीला हो नन्दा अष्टमी मेला ,देवी जागरण सभी छेत्र में अपनी कलाकारी व अदाकारी से चार चांद लगते हैं।