Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

कंपा देने वाला वाकया!, चलती एंबुलेंस में लगी भीषण आग, नवजात समेत 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत

गुजरात के अरवल्ली जिले के मोडासा शहर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां पर मंगलवार तड़के एक एम्बुलेंस में आग लग गई। एम्बुलेंस में सवार एक डॉक्टर और दो अन्य लोगों के साथ एक नवजात शिशु भी था। सभी कि जलकर मौत हो गई। पुलिस ने इसकी पुष्टि कर दी है।खबरों की माने तो रात के करीब एक बजे मोडासा-धनसुरा रोड पर एम्बुलेंस में आग लगी। दरअसल एक दिन के बीमार बच्चे को इलाज के लिए मोडासा स्थित एक अस्पताल से अहमदाबाद के एक अस्पताल में ले जाया जा रहा था।एम्बुलेंस में बच्चा, उसके पिता जिग्नेश मोची, अहमदाबाद का डॉक्टर शांतिलाल रेंतिया और असवल्ली की नर्स भूरीबेन मनात सवार थे। इन सभी की जलकर मौत हो गई। इनके साथ मोची के दो रिश्तेदार, एम्बुलेंस चालक और तीन अन्य लोग झुलस गए है। जिन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है।एसपी डीबी वाला ने बताया, “जिग्नेश मोची पड़ोसी महिसागर जिले के निवासी थे और उनके नवजात बच्चे का जन्म के बाद मोडासा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। जब उसे दूसरे निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो रास्ते में किसी अज्ञात कारण से एम्बुलेंस में आग लग गई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  कड़े पहरे में सम्पन्न हुई अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सहकारी निरीक्षक/सहायक विकास अधिकारी की लिखित परीक्षा

More in Uncategorized

Trending News