Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

उत्तराखंड – मंत्री के निर्देश पर आदमखोर बाघ को मारने के लिए शूटर तैनात, प्रभावितों को मिलेगा मुआवज़ा

उत्तराखंड – चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते बाघ हमलों के बीच कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कड़ा रुख अपनाते हुए बाघ को मारने की अनुमति लेकर शूटर तैनात करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने जिलाधिकारी पौड़ी और डीएफओ को तत्काल कार्रवाई करने को कहा था, जिसके बाद वन विभाग ने पिंजरे लगाने के साथ-साथ शूटर भी मौके पर भेज दिए हैं।13 नवंबर को पोखड़ा ब्लॉक के बगड़ीगाड निवासी रानी देवी पर बाघ ने हमला किया था, जबकि अगले ही दिन ग्राम घंडियाल की प्रभा देवी भी बाघ के हमले में घायल हो गईं। लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्र में दहशत फैली हुई है।मंत्री महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जंगली जानवरों के हमलों पर तुरंत रोक लगाने के लिए कड़े और प्रभावी कदम उठाए जाएँ। साथ ही बाघ हमलों से प्रभावित परिवारों को तत्काल मुआवज़ा उपलब्ध कराने के आदेश भी दिए गए हैं। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वन विभाग की सक्रियता से क्षेत्र में सुरक्षा बहाल होगी और लगातार हो रहे हमलों पर रोक लगेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में नवजात पशु अवशेष मिलने से तनाव, CCTV से खुला राज़, उपद्रव पर पुलिस का सख्त रुख,देखे वीडियो

More in Uncategorized

Trending News