उत्तराखण्ड
श्री राम को मिला चौदह वर्ष का वनवास
रिपोर्ट – विनोद पाल
नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा दशहरा महोत्सव के चलते टनकपुर के रामलीला मैदान में रामलीला मंचन कार्यक्रम किया जा रहा है जिसके चलते शुक्रवार को मथुरा वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा मंथरा कैकई और राजा दशरथ संवाद हुआ जिसके बाद भगवान राम को चौदह वर्ष का वनवास मिला रानी केकई द्वारा मांगे गए दो वरदानो के बाद राजा दसरथ व्याकुल होकर मूर्छा में चले गए
वहीं रामलीला मंचन देख रहे वहां मौजूद लोग भाव विभोर हो गए इस कार्यक्रम में मौके पर कमेटी अध्यक्ष संजय पांडे, सचिव मयंक पंत, संरक्षक संजय अग्रवाल, नीरज सिंह, गौरव गुप्ता,पंकज अग्रवाल,अमित प्रवेश,प्रतिभा अग्रवाल,कल्पना आर्य,सुषमा गुप्ता,पूनम कोहली,योगेश पांडे, गीता गुप्ता,आदि लोग मौजूद रहे