कुमाऊँ
नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री वरुण भाकुनी का बनभूलपुरा में स्वागत
हल्द्वानी। उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री एवं पीसीसी सदस्य वरुण प्रताप सिंह भाकुनी का बनभूलपुरा में अनेकों कांग्रेसियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वरुण की नियुक्ति से कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ रही है और एक नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। विभिन्न स्थानों में कांग्रेसजनों, युवाओं व महिलाओं ने वरुण के लिए स्वागत कार्यक्रम रखे। उनके अनुसार एक उच्च शिक्षा प्राप्त युवा को यह जिम्मेदारी देकर पार्टी ने बहुत बढ़िया काम किया है क्योंकि उन्हें संगठन का अच्छा अनुभव है और वह पार्टी संगठन में नई जान फूंक सकेंगे। वरुण का कहना है की जनता भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा देख चुकी है और इस बार कांग्रेस की सरकार लाने को बेताब है। बेरोजगारी, महंगाई और लोगों में हताशा अपने चरम पर है जिसका जवाब जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में देगी। स्वागत करने वालों में कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा ज़िला अध्यक्ष तस्लीम अहमद सैफी, ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताज मोहम्मद, ज़िला ज़िला मीडिया प्रभारी फैज़ सिद्दी, जमील अहमद, तस्लीम अहमद, नन्ने वारसी, आसिफ अली, मोहम्मद ज़ाकिर, बब्बू, साजिद, धीरेंद्र सिंह बिष्ट, राहुल अग्निहोत्री, परितोष जोशी, रोहन गुप्ता, गणेश आर्य शामिल रहे ।