Connect with us

उत्तराखण्ड

रानीखेत के श्री पंचेश्वर महादेव शिव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ वार्षिकोत्सव 30 जून से होगा शुरू

संजय जोशी

रानीखेत । नगर के श्री पंचेश्वर महादेव शिव मंदिर परिसर में आगामी 30 जून से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। शिवमंदिर धर्मशाला समिति तथा महिला सत्संग समिति के तत्वावधान में वार्षिकोत्सव 2024 का शुभारंभ रविवार 30 जून को कलश यात्रा के साथ किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 30 जून से जुलाई तक नित्य कथा तीन बजे से शाम 6 बजे तक होगी। कथा श्री राम मंदिर के श्री मौनी महाराज के सानिध्य में की जायेगी। श्रीधाम वृन्दावन के राष्ट्रीय संत श्री राजेंद्र जी महाराज कथा सुनायेंगे। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने तैयारियों को लेकर बैठक की जिसमें पुजारी हेम पंत, जीवन तिवारी, रमेश अधिकारी, मंदिर समितिके अध्यक्ष कैलाश पांडे, सचिव अतुल अग्रवाल, लेखा निरीक्षक पूरन नेगी, प्रबंधक रमेश अधिकारी, आयोजन समिति के प्रदीप गुप्ता तथा सामाजिक कार्यकर्ता दीपक खंडेलवाल मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  कैंची धाम पहुंचे हास्य अभिनेता राजपाल यादव, बोले यह यह अपने आप में अदभुत है

More in उत्तराखण्ड

Trending News