Connect with us

उत्तराखण्ड

छिमाल क्षमा देवी मंदिर में श्रीमद देवी भागवत कथा का हुआ आयोजन

दिनेश चंद्र पंत

गंगोलीहाट। यहाँ छिमाल क्षमा देवी मंदिर में आयोजित श्रीमद देवी भागवत कथा में पांचवें दिन माता भगवती के राक्षसों का वध करने का वर्णन किया गया। मां छिमाल देवी मंदिर में श्रीमद्देवी भागवत के पांचवें दिन व्यास शास्त्री किशोर जोशी ने देवकी वसुदेव की पूर्व जन्म, वरुण और दिति के श्राप से देवकी को पुत्र शोक, महिषासुर उत्पत्ति देवताओं पर विजय, भगवती द्वारा शुंभ निशुंभ रक्तबीज व महिषासुर वध, नहुष का इंद्रपद पर बैठना व स्वर्ग से पतन की कथा का विस्तार से वर्णन किया।

मुख्य यजमान बबलू पाण्डे ने विधिविधान से देवी मां की पूजा-अर्चना की। उन्होंने 30 जून को मंदिर में श्रीमद्देवी भागवत के महाभंडारे में प्रसाद ग्रहण करने की अपील की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में दो गौ तस्करो के पैर में गोली लगने से हुए घायल ,जबकि दो तस्कर मौके से फरार

More in उत्तराखण्ड

Trending News