Connect with us

Uncategorized

Rohit sharma का बतौर कप्तान इंटरनेशनल करियर खत्म, अब शुभमन गिल संभालेंगे जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कप्तान के रूप में रोहित शर्मा ने बड़े-बड़े टूर्नामेंट जितवाए है। लेकिन वो अब बतौर कप्तान ओटीआई मैचेस खेलते नजर नहीं आएंगे। बीते दिन चार अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का चयन हुआ। जिसमें बतौर कप्तान शुभमन गिल को मौका दिया गया। जिसके साथ ही रोहित की कप्तानी का दौर खत्म हो गया है। BCCI ने दिग्गज कप्तान को बधाई संदेश भी दिया है। जिससे ये साफ है कि वो बतौर कप्तान अब नजर नहीं आएंगे।हर किसी की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के चयन पर नजरे टिकी थी। क्रिकेट फैंस ये जानने के लिए इच्छुक थे कि वनडे की कप्तानी रोहित के हाथ रहेगी या नहीं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टीम के बाद ये साफ हो गया। बतौर कप्तान चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को चुना। हालांकि रोहित शर्मा वनडे मैचेस खेलते नजर आएंगे। बस कप्तानी नहीं करेंगे।
बीसीसीआई ने शेयर किया पोस्ट
बीसीसीआई ने पोस्ट शेयर कर बताया कि अब उनका कप्तानी का दौर खत्म हो गया है। बीसीसीआई ने पोस्ट करते हुए लिखा, “रो हिट इफेक्ट. एशिया कप 2023 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025. रोहित शर्मा के वनडे कप्तान के दौर को सलाम।”इसके बाद से ही फैंस नाराज है। वो रोहित शर्मा को बतौर कप्तान आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहते थे। साथ ही वो आने वाला वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं इसको लेकर भी अब सवाल खड़ा गया है। क्रिकेट फैंस का कहना है कि जिसने कुछ ही महीनों पहले चैंपियंस ट्रॉफी जीताई, उसे वर्ल्ड कप तक भी खेलने का मौका नहीं दिया गया। क्रिकेट दिग्गज भी इसको लेकर हैरान है

More in Uncategorized

Trending News