Connect with us

उत्तराखण्ड

चमोली में बारिश का तांडव, सिरपाख नाले ने मचाई तबाही, लोग छोड़कर भागे घर

चमोली जिले के नंदानगर ब्लॉक में मंगलवार की सुबह अचानक आई भारी बारिश ने सबकुछ तहस नहस कर दिया। मोख मल्ला गांव के बगड़ तोक में सिरपाख नाम का नाला अचानक से उफान पर आ गया। जब लोग सो रहे थे तभी ये पानी तेजी से बढ़ने लगा और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस नाले के बहाव ने नीचे बहने वाली मोक्ष गाड नदी का जलस्तर भी बहुत बढ़ा दिया।

इस एक घटना से धुर्मा से लेकर सेरा और मोख मल्ला के बगड़ तोक तक तबाही फैल गई। खेत पूरी तरह से बह गए। पैदल रास्ते तक पानी पहुंच गया। गांव के लोग अपने घरों को छोड़कर निकल भागे। किसी को समझ नहीं आया कि अचानक ये क्या हो गया। सुबह चार बजे का वक्त था। अंधेरा भी था। तभी गांव में शोर मच गया।

धुर्मा गांव में एक गौशाला पूरी तरह से बह गई है। वहीं मोख मल्ला के बगड़ तोक में छह मकान खतरे में हैं। धुर्मा में तीन और सेरा गांव में दो घर अब भी नदी के कटाव की चपेट में हैं। खेतों को जो नुकसान हुआ है उसका आकलन करने के लिए प्रशासन की टीम काम में जुट गई है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने तुरंत टीम को मौके पर भेजा। एसडीएम आरके पांडे की अगुवाई में टीम गांव पहुंची और हालात का जायजा लिया। मोक्ष गाड के उफान ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

बारिश की वजह से सेरा मोख धुर्मा मोटर मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। नंदानगर नंदप्रयाग सड़क सैतोली के पास जाम है। वहीं नंदानगर भेंटी मार्ग भी कई जगहों पर बंद पड़ा है। इलाके की छोटी सड़कें भी जगह जगह से बंद हैं। लोग पैदल ही रास्ता पार करने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल- 4522 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की आज से होगी जांच! कई माननीय और दिग्गज मैदान में..

गांव वाले डरे हुए हैं। उन्हें अब भी खतरे का डर सता रहा है। बारिश अगर और तेज हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News