Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

हल्द्वानी में बिगड़े हालात:-गोवंश का सिर मिलने से भड़का आक्रोश, पथराव के बाद लाठीचार्ज

मीनाक्षी

हल्द्वानी में रविवार को हालात अचानक बिगड़ गए जब बरेली रोड में गोवंश का कटा हुआ सिर मिलने की सूचना फैली। देखते ही देखते स्थानीय लोग और हिंदूवादी संगठन बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और आक्रोश जताते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। भीड़ ने नारेबाज़ी करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।उजाला नगर के समीप सड़क किनारे मिला यह सिर ताज़ा प्रतीत हो रहा था,

video- https://youtube.com/shorts/mifMngMKDac?si=vg6g0KIhw6IQSEi8

जिसे देखकर लोगों में और अधिक गुस्सा फैल गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना हाल ही में हुई लगती है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।विरोध बढ़ता देख स्थिति उस समय और तनावपूर्ण हो गई जब भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। हालात काबू से बाहर जाते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की।

https://youtube.com/shorts/63fJ_kEsjqo?si=-54Z53KejlmxNx_a

video- https://youtube.com/shorts/63fJ_kEsjqo?si=-54Z53KejlmxNx_a

इसके बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।घटना की गंभीरता को देखते हुए महापौर गजराज बिष्ट, पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, वहीं फॉरेंसिक टीम भी मौके से सैंपल एकत्र कर जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और माहौल सामान्य करने का प्रयास जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मध्यमहेश्वर ट्रैक पर आया ट्रैकर पांच दिन से लापता, नहीं मिल रहा कोई सुराग, तलाश जारी
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News