उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के छह जिलों में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी
देहरादून। प्रदेश के 6 जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजधानी देहरादून,पौड़ी, नैनीताल,चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में अधिकांश इलाकों में तेज गर्जना के साथ भारी से अधिक बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि इस बाबत राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को भी अवगत कराया गया है। राजधानी देहरादून के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, वहीं कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज बौछार पड़ने की भी संभावना है।