कुमाऊँ
2.08लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
अल्मोड़ा। नशे की तस्करी और बिक्री पर एसओजी व पुलिस की पैनी निगाह है। इसी निगाह में 2.08 लाख रुपये की स्मैक के साथ दो युवक चढ़ गए। पुलिस टीम ने अल्मोड़ा निवासी दो युवकों को 20.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। ये दोनों हल्द्वानी से स्मैक तस्करी कर ला रहे थे। गौरतलब है कि जिले में एसएसपी पंकज भट्ट ने नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिसके क्रम में एसओजी व पुलिस सतर्क है।
, एसओजी एवं पुलिस की संयुक्त टीम अल्मोड़ा के निकटवर्ती लोधिया बैरियर पर चेकिंग कर रही थी। इस बीच अल्टो कार संख्या UA-01-6550 की चेक किया और संदेह होने पर कार चालक व वाहन में सवार उसके साथी के कब्जे से 20.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत 2.08 लाख रुपये है। एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि नगर में काफी समय से स्मैक बेचे जाने की सूचना मिल रही थी, इसी पर एसओजी सतर्क नजर रखे हुए थी। इसी के तहत यह स्मैक तस्कर पकड़े गए।
पुलिस टीम ने टैक्सी चालक निहाल सिद्दीकी (24 वर्ष) पुत्र नदीम हुसैन, निवासी कारखाना बाजार अल्मोड़ा तथा जिशान अली (28 वर्ष) पुत्र नजर अली निवासी बंसल गली अल्मोड़ा (कपड़े की दुकान) को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। दोनों युवक हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर अल्मोड़ा ला रहे थे और उनका इरादा यहां अन्य युवाओं को स्मैक बेचना था। पुलिस टीम में उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा, कांस्टेबिल दिनेश नगरकोटी, दीपक खनका, महेश पंचपाल व भूपेंद्र बल्दिया आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट-शिवेंद्र गोस्वामी