Uncategorized
नैनीताल में गिरी बर्फ
नैनीताल जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में इस सीजन में, पहली बार हिमकण गिरे हैं। रात से मौसम का मिजाज बदला और सवेरे से चारों तरफ सफेदी छा गई।
नैनीताल जिले के धानाचूली क्षेत्र में आज सवेरे से ही हिमकर्ण गिरने शुरू हो गए। इससे धानाचूली और आसपास के चारों तरफ का माहौल सुहावना हो गया।
हिमकण से सड़क, खेत, घर, स्कूल, अस्पताल आदि सफेद हो गए। इससे रोजमर्रा के काम करने वालों को दिखकतें आ गई। स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूध, सब्जी और राशन समेत अन्य रोजमर्रा की जरूरतों का सामान भी दुकानों तक मुश्किलों से पहुँच सका।
इसके साथ ही सरोवर नगरी नैनीताल, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर में भी सवेरे से ही बादलों का डेरा रहा। इससे तापमान में भारी गिरावट देखी गई है।