उत्तराखण्ड
नहीं खुला चीन सीमा को जोड़ने वाला सोबला-तिदांग मार्ग
पिथौरागढ़। बारिश के वेग में हल्की कमी आई है, परंतु सीमांत क्षेत्र की दुश्वारियां बनी हुई हैं। जिले भर में 11 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट-सोबला-तिदांग मार्ग बंद है। धारचूला का खुम्ती गांव अलग -थलग पड़ा है। गांव के तल्लालेक तोक में बिजली लाइन गिरने के कगार पर पहुंच चुकी है।
विगत दो तीन दिनों से बारिश में कमी आने से बारह मार्ग तो यातायात के लिए खुल चुके हैं, परंतु ग्यारह मार्ग अभी भी बंद हैं। इन मार्गो के जल्द खुलने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं। सामरिक दृष्टि से चीन सीमा से लगे गावों को जोड़ने वाला तवाघाट-सोबला-तिदांग मार्ग 49वें दिन भी बंद है। मार्ग बंद होने से तवाघाट से लेकर तल्ला दारमा के गर्गुवा, खेत, छिरकिला, जम्मू, सोबला, न्यू, सुवा, वतन, उमचिया, सुमदुंग, दर, बौगलिंग, सेला, चल, नागलिंग सहित उच्च हिमालयी गांव और चौदास के पांगू, हिमखोला, तंतागांव रौतो, छलमाछिलासों, सोसा, हिमखोला, नारायण आश्रम, सिर्खा सहित अन्य गांव कटे हुए हैं।
इन गांवों तक पैदल पहुंचना भी मुश्किल हो चुका है। गांवों तक आवश्यक सामान और खाद्यान्न भी पहुंचना मुश्किल बना हुआ है। पूर्व जिपं सदस्य आन सिंह रोकाया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नारायण सिंह दरियाल ने लंबे समय बाद भी मार्ग नही खुलने पर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द मार्ग नहीं खुला तो इस क्षेत्र में स्थिति खराब होने वाली है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को धारचूला-तवाघाट मार्ग पर भी मलबा आने से मार्ग कुछ देर बंद रहा।