Connect with us

उत्तराखण्ड

सामाजिक कार्यकर्ता पूरन ब्रजवासी ने गौशाला निर्माण की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

शंकर फुलारा – संवाददाता

भीमताल।नगर की लंबित पड़ी गौशाला की माँग तत्काल पूरी हो, ताकि पहाड़ के गौ-बछड़े को अनुकूल वातावरण में संरक्षण मिल सके। भीमताल दशक पूर्व से नगर में घूम रहे गाय,बछड़े ,बैल के संरक्षण हेतु नगरवासी गौशाला की मांग कर रहे हैं, बीतते वर्षों में प्रायः देखा गया कि इनकी संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है।

आज सैकड़ों जानवर नगर में खुले आसमान के नीचे घूम रहे हैं, इनकी वजह से नगर के सीमांत किसान परिवार एवं व्यापारी वर्ग काफी परेशान रहता है, पर्यटन सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था भी गाय, बैल आदि से शहर में प्रभावित रहती है।

शहर वासियों की मांग पर वर्ष 2016-17 में नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र ब्रजवासी ने नगर प्रशासन, जिला प्रशासन से पत्र लिखकर नगर के आस-पास गौशाला निर्माण कर इनके संरक्षण की बात कही थी, उसके बाद पूर्व के मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार जी द्वारा जिला पशु पालन अधिकारी,राजस्व विभाग एवं नगर के अधिकारियों के साथ नगर में जमीन का निरीक्षण किया गया एवं गौशाला निर्माण की बात कही गई थी, उसके बाद से मामला ज्यों का त्यों लंबित पड़ा हुआ है।

पूरन ब्रजवासी ने पुनः उप जिलाधिकारी राहुल शाह को ज्ञापन सौंप जमीन चयन स्थानांतरण एवं गौशाला निर्माण की मांग रखी और पिछले 7 सालों में गौशाला मांग से संबंधित विभागों एवं जिला प्रशासन के दिए जवाब पत्रों से अवगत कराया।

जिस पर कार्यवाही करते एसडीएम शाह ने तहसीलदार और नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को जमीन चयन स्थानांतरण एवं गौशाला निर्माण के निर्देश जारी किये आशा है खुले में घूम रहे पशुओं को अनुकूल वातावरण में गौशाला निर्माण कर शीघ्र संरक्षण मिल सकेगा l

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के ब्रेक हुए फेल, तीन वाहनों को मारी टक्कर, चालक हिरासत में

More in उत्तराखण्ड

Trending News