कुमाऊँ
समाज सेवी निखिल ने की दिव्यांग शरद की मदद
टनकपुर। युवा व्यापारी समाजसेवी शिक्षक निखिल गोयल ने दिव्यांग शरद कुमार कश्यप की आर्थिक सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाऐ । युवा व्यापारी समाजसेवी शिक्षक निखिल गोयल टनकपुर के रेलवे एरिया वार्ड नंबर-04 निवासी दिव्यांग शरद कुमार कश्यप के घर पहुंचे, उन्होंने शरद कुमार कश्यप की आर्थिक सहायता की। इससे पहले भी निखिल गोयल कई गरीब तबके के लोगों की आर्थिक सहायता कर चुके हैं। श्री गोयल की इस अनोखी पहल की टनकपुर में चारों तरफ तारीफ की जा रही है।
उन्होंने पहले भी झुग्गी झोपड़ियों में जाकर गरीबों की आर्थिक मदद की हैं। किसी को हॉस्पिटल ले जाना या किसी के घर में राशन खत्म हो जाने पर उसको राशन लाकर दे देना, निखिल की प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल है। जैसे ही निखिल गोयल को किसी भी गरीब तबके के लोगों का फोन आता है, वह तुरंत अपना काम-धाम छोड़ कर उस गरीब तबके की मदद करने को निकल पड़ते हैं। इसी के चलते निखिल गोयल ने आज शरद कुमार कश्यप की भी आर्थिक मदद की है।
निखिल गोयल ने अपना मोबाइल नं (7838584363) गरीब तबके के लोगों की मदद के लिए हमारे पर्वत प्रेरणा न्यूज़ में साझा किया है। इस नंबर पर किसी भी समय फोन करके कोई भी गरीब तबके का व्यक्ति आर्थिक मदद की मांग निखिल गोयल से कर सकता है।
टनकपुर के युवा व्यापारी शिक्षक इस समय कॉमर्स के विद्यार्थियों को अपनी कोचिंग कॉमर्स विथ निखिल गुरु में शिक्षित कर रहे हैं। पहले भी दिव्यांग शरद कुमार कश्यप की आर्थिक मदद के लिए पूर्णागिरि के युवा व्यापारी संजू पांडेय आर्थिक मदद कर चुके हैं। जब से शरद कुमार कश्यप ने हमारे न्यूज़ पोर्टल पर्वत प्रेरणा में चंपावत के विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है,तब से लेकर आज तक टनकपुर के दो युवा व्यापारी दिव्यांग शरद कुमार कश्यप की मदद को आगे आ चुके हैं। दिव्यांग शरद कुमार कश्यप ने हमारे न्यूज़ पोर्टल पर्वत प्रेरणा का कोटि-कोटि धन्यवाद और आभार प्रकट किया है। और समाजसेवी निखिल गोयल को भी उन्होंने दुआ दी, कहा कि आपकी कोचिंग निखिल गुरु का नाम टनकपुर ही नहीं बल्कि सभी शहरों में खूब चमकता रहे,और आप बच्चों को ऐसे ही शिक्षित करते रहें, निखिल गोयल ने दिव्यांग शरद की एक मांग को पूरा करने का वादा भी किया। शरद ने इंग्लिश स्पीकिंग सीखने की इच्छा निखिल गोयल से जाहिर की है, और निखिल गोयल ने उन्हें इंग्लिश स्पीकिंग का पूरा खर्चा उठाने का वादा किया है। यह सोच सच में काबिले तारीफ है।
रिपोर्टर:- गौरव शर्मा टनकपुर
















