कुमाऊँ
विधायक दुम्का से मिले सोशल वर्कर्स
लालकुआं। सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल बीसी पंत के नेतृत्व में विधायक नवीन दुम्का से मिला। शिष्टमंडल ने कैंसर से पीड़ित परिवार के संबंध में उन्हें अवगत कराया। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा हर गरीब,असहाय का वह इलाज करवाएंगे। जो बड़ी बीमारी से लड़ रहे हैं जूझ रहे हैं,उन्हें भी आर्थिक सहायता दिलवाएंगे।
सोशल वर्कर ऐसे गरीब असहाय लोगों को उसी क्षेत्र के विधायक से वार्ता करके मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद करवाएंगे। शिष्टमंडल ने कैंसर से पीड़त गौलापार हल्द्वानी ग्राम देवला तल्ला के रहने वाले कमल के इलाज की पहल की है। इसलिए वह उसी क्षेत्र के विधायक से नवीन दुम्का लालकुआं से मिले।
लालकुआं विधायक ने पूरा आश्वासन दिया है, कि हर तरफ से इस परिवार की मदद की जाएगी। आर्थिक सहायता और कैंसर से पीड़ित कमल की दवाइयों का खर्चा अन्य सुविधाएं दी जाएंगी! उन्होंने यह भी कहा इनका बीपीएल कार्ड पानी अन्य सुविधाएं उनको मिलनी चाहिए। किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इस दौरान बीसी पंत,.दीप जोशी, दिव्यांग अध्यक्ष शंकरलाल आदि शामिल थे।