उत्तराखण्ड
भ्रष्टाचार का खुलासा करने पर समाजसेवी गोनियां ने जताया जान माल का खतरा
हल्द्वानी। आरटीआई में खुलास हो जाने के बाद समाजसेवी हेमंत गोनियां ने खुद पर जान माल का खतरा होने का अंदेशा जताया और कोतवाली में तहरीर दी है।
हेमंत गोनिया के मुताबिक नैनीताल के सहायक लिपिक नगर निगम प्रेम सिंह रौतेला विगत वर्षों से ट्रांसपोर्ट नगर पर कार्यरत थे इनके द्वारा वहां पर भ्रष्टाचार किया गया, जिसका खुलासा आरटीआई में हेमंत गोंनिया द्वारा लगातार किया जा रहा है और प्रेम सिंह रौतेला को सूचना आयुक्त सूचना आयोग बुलाकर उत्तराखंड सूचना आयोग ने कारण बताओं नोटिस भी दिया है। आयुक्त ने इन पर जुर्माना भी लगाया है। कहा गया है कि वह अपनी ड्यूटी के दौरान भी सुबह से शाम तक शराब पीते रहते हैं उनकी इसी गलत कामों की वजह से उन्हें ट्रांसपोर्ट नगर से हटा दिया गया है।
हेमंत गोनियां का कहना है कि रविवार को उन्होंने दिन में 12:58 पर उनको चार बार कॉल की और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जिस पर उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी। साथ ही इस संबंध में नगर निगम के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय से भी फोन पर वार्तालाप की।