Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

एसओजी और लालकुआं पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ किये दो गिरफ्तार

हल्द्वानी। लालकुआं पुलिस और एसओजी की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है बता दें कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो लोगों को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी क्राइम ने खुलासा करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के कासगंज के दो शातिरों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।

यह शातिर अपराधी टाटा सूमो से उत्तराखंड की तरफ आ रहे थे पुलिस ने सुभाष नगर चेक पोस्ट के पास इन्हें चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने इन आरोपियों के पास मिली टाटा सूमो कार जब्त कर ली है, साथ ही पुलिस को इनके पास से सात पिस्तौल और एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस का कहना है अपराधियों की पृष्ठभूमि खंगाली जा रही है जिस पर उत्तर प्रदेश के कासगंज पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। गौरतलब है कि अपराधी शहर में हथियारों को लेकर किस मकसद से आ रहे थे या कौने सी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे इन सभी चीजों को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है।

पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात नैनीताल के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी लालकुआं के दिशा निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में 7/7/ 2021 को उप निरीक्षक अजेंद्रप्रसाद मय कानि0 432 अनिल कुमार व कानि0 430 ना0पु0 सतनाम सिंह व एसओजी टीम जनपद नैनीताल की सूचना अवैध असलाह की तस्करी पर चेकिंग हेतु पुराना चेक पोस्ट सुभाष नगर पर चेकिंग हेतु पहुंचे जहां पर एसओजी टीम पूर्व मौजूद मिली तथा एसओजी टीम के साथ मौजूद मुखबिर की सूचना पर किच्छा से आने वाली दिल्ली नंबर की संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग करने लगे किच्छा की तरफ से दिल्ली नंबर की एक टाटा सूमो dl3cac8442 कोरो कर चेक किया गाड़ी को देखकर मुखबिर ने बताया कि यह वह गाड़ी है जिसमें असला तस्करी हो रही है जिस पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर गिरकर गाड़ी के अंदर ही ड्राइविंग सीट वो उसके बगल में बैठे दोनों व्यक्तियों को अनुभव वह सिखाएगा तरीके से दबोच लिया जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो एक व्यक्ति जो ड्राइविंग सीट पर गाड़ी चला रहा था संजीव कुमार यादव उर्फ संजू यादव पुत्र मुनेंद्र सिंह यादव निवासी औरंगाबाद थाना पटियाली जिला कासगंज उत्तर प्रदेश की जामा तलाशी पर एक तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कार0 315 बोर बरामद हुए तथा दूसरे दबोचे गए व्यक्ति ने अपना नाम सुरजीत पुत्र बुद्ध पाल सिंह निवासी ग्राम बरईपुर थाना पटियाली जिला कासगंज उत्तर प्रदेश बताया जिसके हाथ में पकड़े फिरोजी रंग के बैग के अंदर सात अद्द मय मैगजीन व एक अतिरिक्त मैगजीन बरामद हुई पूछताछ में इन व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि यह असलाह हमने भरगैन पटियाली कासगंज उत्तर प्रदेश से खरीद कर लाए हैं जिसे हम हल्द्वानी में अमित नाम के व्यक्ति को बेचने के लिए जा रहे थे अमित परसों भी हमसे मिलने का कासगंज आया था अभियुक्त घर गण से मिले अवैध असला एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कार वह 7 अवैध पिस्टल में मैगजीन की बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्त गणों को उनके जुर्म से अवगत करा और हिरासत पुलिस लिया गया तथा अभियुक्त संजीव कुमार यादव उर्फ संजू यादव उपरोक्त के विरुद्ध f.i.r. संख्या 228/21 धारा 25 आयुध अधिनियम तथा सुरजीत पुत्र बुद्धपाल उपरोक्त के विरुद्ध f.i.r. नंबर 229/ 21 धारा 25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर वाहन टाटा सुमो को मोटर वाहन के अंतर्गत अलग से सीट किया गया है अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान

गिरफ्तारी करने वाली टीम में SHO संजय कुमार ,उप निरीक्षक अजेंद्र प्रसाद,कानि0 432 अनिल कुमार,कानि0 430 ना0 पु0 सतनाम सिंह, एसओजी टीम में एसओजी इंचार्ज सुधीर कुमार एचसीपी दीपक अरोड़ा,वीरेंद्र चौहान,जितेंद्र चौहान,कुंदन कठायत,त्रिलोक रौतेला,चंदन नेगी आदि शामिल रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News