कुमाऊँ
चम्पाखाली में एकता महिला ग्राम संगठन का हुआ गठन
अल्मोड़ा। गत दिवस ग्राम चम्पाखाली की एकता महिला संगठन की उपाध्यक्ष के द्वारा चम्पाखाली में एक आम बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता एकता महिला संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा जीना ग्राम प्रधान श्रीमती दीपा नेगी के द्वारा की गयी। बैठक में क्षेत्रीय मुद्दों की सरकार और विधायकों के द्वारा क्षेत्र की अनदेखी पर चर्चा की गयी,वक्ताओं ने एकता संगठन के सहयोग के लिये चम्पाखाली महिला ग्राम संगठन का गठन किया। बैठक में फैसला लिया गया कि क्षेत्र के गाँवों में बिक रही अवैध शराब को 6 दिनों में बंद नहीं किया गया तो क्षेत्रीय जनता के सहयोग से उग्र आंदोलन किया जायेगा।
गाँवों में अवैध शराब का कारोबार कर रहे लोगों के खिलाफ़ कानूनी कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिये अवैध शराब कारोबारी स्वयं जिम्मेदार होंगे, क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब को रोकने के लिए चम्पाखाली ग्राम एकता महिला संगठन, एकता संगठन का साथ देगा।
इस दौरान बैठक में चम्पाखाली ग्राम संगठन की अध्यक्ष श्रीमती दीपा जीना, उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू जीना,सचिव श्रीमती दीपा जीना, उपसचिव श्रीमती संगीता जीना, और कोषाध्यक्ष श्रीमती हेमा नेगी को सर्वसम्मति से चुना गया बैठक में श्रीमती अंजली जीना, सुधा जीना, मंजू जीना, दीपा जीना, हेमा नेगी, कविता जीना, मंजू जीना, भागीरथी जीना, दीपा नेगी, नीमा नेगी, आशा नेगी, गीता नेगी, उमा देवी, सरस्वती आर्या, आशा आर्या, कलावती आर्या, गीता आर्या, वीना आर्या, हीरा आर्या आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट -बिजय बिष्ट