कुमाऊँ
सोमेश्वर में एकता संगठन की बैठक
सोमेश्वर। यहां आज एकता संगठन की बैठक में हुई। जिसकी अध्यक्षता कुमारी दीपा जोशी के द्वारा की गई, सोमेश्वर की क्षेत्र की जनता द्वारा संगठन से क्षेत्र के मुद्दों को लेकर चर्चा की, क्षेत्र के लोगों का कहना था कि यहां भी गांव गांव में बिक रही अवैध शराब के कारोबार को बंद किया जाये, और बीपीएल कार्डों की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
क्षेत्र के लोगों का कहना था कि आज बीपीएल कार्ड उन लोगों के पास है जो खुद सक्षम हैं और जो सच में गरीब है उनके ए पी एल कार्ड बने हुए हैं। लोगों का कहना था कि यहां के अधिकांश लोग कृषि करते हैं पर वहां पर सुअर और बंदरों का बहुत ज्यादा आतंक है जो खड़ी फसल को बर्बाद कर देते हैं जिससे क्षेत्र के लोगों की बहुत हानि होती है ।उन्होंने बहुत बार प्रशासन से गुहार लगायी पर प्रशासन ने उनकी बात पर आज तक ध्यान नहीं दिया ,क्षेत्र की जनता ने सोमेश्वर बाजार में एक महिला सुलभ शौचालय और एक स्थायी रूप से कूडे के डंपिंग जोन की मांग की है ।
बैठक में धीरज सिंह जीना, दीपा जोशी, किरन भट्ट, ज्योति, मोहिनी देवी, त्रिलोक सिंह बिष्ट ,गिरधर सिंह बोरा,मनोज गोस्वामी, कमलेश, कमल भारती ,नीरज गिरी, मयंक गोस्वामी, गिरीश लाल, गणेश बोरा, कुलदीप कुमार, दीपक गोस्वामी, संतोष कुमार, हरीश आगरी, राज कुमार, रवीन्द्र सिंह, कमलेश सिंह, महेंद्र सिंह आदि शामिल रहे