कुमाऊँ
एसटीएच में हुई चोरी प्रकरण को लेकर एसपी सिटी व कोतवाल से मिले
हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीज के कान के कुंडल चोरी मामले में आज सामाजिक कार्यकर्ता बी सी पंत के नेतृत्व में पीड़ित एसपी सिटी और कोतवाल से मिले।
सोशल वर्कर श्री पंत ने चोरी मामले में तत्काल खुलासा करने की मांग की। बताया जा रहा है कि रामपुर रोड निवासी गिरीश चंद जोशी की माता स्वर्गीय हेमंती देवी के कान के सोने के कुंडल भी सुशीला तिवारी अस्पताल से गायब हुए थे, पीड़ित ने सुशीला तिवारी अस्पताल से सीधे सोशल वर्कर श्री पंत को आपबीती बताई। पीड़ित गिरीश जोशी ने बताया कान के सोने के कुंडल करीब 50,000 रुपये से अधिक के है। इसके साथ ही अन्य सामान भी चोरी हो गया।
सामाजिक कार्यकर्ता श्री पंत ने तत्काल मनवर सिंह मेडिकल चौकी इंचार्ज से वार्ता करके गिरीश चंद्र जोशी को तुरंत रिपोर्ट लिखवाने के लिये चौकी भेजा। इसी प्रकरण में कोई कार्यवाही न होने पर आज फिर से पीड़ित ने एसपी सिटी. और कोतवाल हल्द्वानी से मिलकर कार्यवाही करने की मांग की।
साथ ही यह भी मांग की कि सुशीला तिवारी में चोरी के दौरान जो पकड़ में आए हैं, उनसे सख्ती से पूछताछ की जाए। आपको यह भी बताते चलें पूरे उत्तराखंड से सोशल वर्कर के पास फोन आ रहे हैं। कोरोना के समय जिन-जिन के समान खोए हैं। अप्रैल-मई महा में जिन परिवारों की मृत्यु हुई जिनके समान चोरी हुए हैं, उन सब को मैंने आश्वासन दिया है सब की रिपोर्ट लिखी जाएगी जिनके समान कोरोना समय में अस्पताल से चोरी हुए हैं।

