Connect with us

Uncategorized

तेज रफ्तार कार ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा, अस्पताल में चल रहा इलाज

देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। रविवार तड़के आराघर टी जंक्शन पर वाहन चेकिंग ड्यूटी में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को टक्कर मार घायल कर दिया। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के अनुसरा मामला रविवार सुबह करीब 3:45 बजे का है। पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल सुगनपाल, कांस्टेबल सचिन और कांस्टेबल कमला प्रसाद आराघर टी जंक्शन पर पिकेट ड्यूटी पर तैनात थे। तभी एक वाहन को रोकने के प्रयास में चालक ने तेज रफ्तार में वाहन पुलिसकर्मियों पर चढ़ा दिया।टक्कर से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर सिनर्जी हॉस्पिटल रेफर किया गया। फिलहाल तीनों पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है ।घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी देहरादून खुद सिनर्जी अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना। पुलिस ने घटना में शामिल वाहन महिंद्रा थार को कब्जे में ले लिया है। साथ ही आरोपी चालक मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर 36 को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल : सरकार ने दिया धनतेरस पर गिफ्ट, कर्मचारियों को अवकाश का तोहफा

More in Uncategorized

Trending News