कुमाऊँ
खेलमंत्री अरविंद पांडेय ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
टनकपुर। उत्तराखंड के शिक्षा एवं खेल मंत्री तथा जनपद चंपावत के कोविड-19 प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे ने आज टनकपुर पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कोविड-19 से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक की ।जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं के सुझाव व समस्याओं को सुना और साथ ही टनकपुर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री पांडेय ने अधिकारियों को सभी समस्याओं का तुरंत समाधान करने के सख्ती से निर्देश दिए ।
इस मौके पर पूर्व सांसद भाजपा के वरिष्ठ नेता बलराज पासी,भाजपा जिला अध्यक्ष दीपचंद पाठक, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शिवराज सिंह कठायत ,मंडल अध्यक्ष पूरन सिंह मेहरा,जिला सोशल मीडिया प्रभारी अक्षत अग्रवाल,विधायक प्रतिनिधि हरीश भट्ट,विद्या जुकरिया, हंशा जोशी, पंकज चंद्र आर्या,अमजद हुसैन पूर्व ग्राम प्रधान मनिहारगोठ,मुकेश जोशी, मदन महर , विजेंद्र अग्रवाल समेत अन्य कई पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
रिपोर्टर:- गौरव शर्मा टनकपुर





























