Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

खेल मंत्री रेखा आर्या का ऐलान, सरदार पटेल की जयंती पर होगा ऐतिहासिक एकता मार्च

rekha arya PC

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता मार्च आयोजित किया जाएगा। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। बुधवार को सचिवालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में खेल मंत्री रेखा आर्या ने इसकी जानकारी दी।

तीन चरण में आयोजित होंगे कार्यक्रम

मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि 31 अक्टूबर को होने वाले एकता मार्च के लिए ‘मेरा भारत पोर्टल’ के माध्यम से फ्री में रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए संख्या और आयु की कोई सीमा तय नहीं की गई है। यह प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। मंत्री ने बताया कि आयोजनों के दूसरे चरण में 31 अक्टूबर से 16 नवंबर तक राज्य के सभी 13 जिलों में एकता मार्च निकाले जाएंगे। यह लगभग 8 से 10 किमी की पैदल यात्रा के रूप में होगा।

152 किलोमीटर की होगी पदयात्रा

मंत्री ने बताया कि दो चरणों के बाद चयनित लोगों को 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलने वाले तीसरे चरण में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इस चरण में सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म स्थल गुजरात के नडियाड से नर्मदा जिले में स्थित स्टैचू ऑफ यूनिटी तक 152 किलोमीटर की पदयात्रा होगी। मंत्री ने प्रदेशवासियों से अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में हिस्सा लेने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर हादसा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक की मौत, पांच घायल

More in Uncategorized

Trending News