Connect with us

उत्तराखण्ड

नेपाल सीमा पर SSB ने 376 ग्राम चरस पकड़ा

सशस्त्र सीमा बल (SSB) की बड़ी सफलता: नेपाल सीमा पर 376 ग्राम चरस जब्त, तस्करी के प्रयास को समय रहते विफल किया गया
सशस्त्र सीमा बल की 57वीं वाहिनी, सितारगंज द्वारा नेपाल सीमा पर चलाए जा रहे विशेष सतर्कता अभियान के अंतर्गत एक बड़ी कामयाबी हासिल की गई है। श्री मनोहर लाल, कमांडेंट, 57वीं वाहिनी SSB के दूरदर्शी नेतृत्व में यह कार्यवाही अंतरराष्ट्रीय तस्करी के विरुद्ध सशक्त कदम के रूप में सामने आई है।
दिनांक 20 अप्रैल 2025 को शाय काल मे सीमा चौकी बनबसा पर तैनात एसएसबी टीम ने नियमित जांच के दौरान नेपाल से भारत की ओर आ रहे एक संदिग्ध यात्री की जांच की। एक्स-रे बैगेज मशीन के माध्यम से की गई बारीकी से जांच में उस व्यक्ति के पास से संदिग्ध मादक पदार्थ बरामद हुआ, बाद मे जिसकी पहचान चरस के रूप में हुई।
पकड़े गए आरोपी की पहचान:
नाम: राजू पुजारा,
पिता का नाम: जंग पुजारा,
उम्र: 35 वर्ष,
निवास: ग्राम सुरमा, वार्ड संख्या 05, जिला बाजांग, नेपाल

बरामद मादक पदार्थ का कुल वजन 376 ग्राम पाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने यह स्वीकार किया कि वह यह चरस नेपाल से भारत लाकर उत्तराखंड के कर्णप्रयाग क्षेत्र में ले जाने की योजना बना रहा था।
इस अभियान का नेतृत्व सहायक उपनिरीक्षक गोपी किशन नौटियाल ने किया, जिनके साथ मुख्य आरक्षी अवनीश कुमार, आरक्षी  मुकेश चंद एवं मनप्रीत कौर टीम शामिल रहे| इनकी सतर्कता और समर्पण के चलते इस अंतरराष्ट्रीय तस्करी की साजिश को समय रहते विफल किया जा सका। जब्त की गई सामग्री को आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु थाना बनबसा, जिला चम्पावत को NDPS कानुन के तहत सुपुर्द कर दिया गया है। 
श्री मनोहर लाल, कमांडेंट, 57 वाहिनी  ने टीम के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा, "यह सफलता सशस्त्र सीमा बल की सजगता, प्रतिबद्धता और नशीले पदार्थों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति का प्रमाण है। हम भविष्य में भी ऐसे अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सतत अभियान चलाते रहेंगे। सशस्त्र सीमा बल (SSB) देश की सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ समाज को नशे के जहर से मुक्त करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। यह कार्रवाई बल की नैतिक प्रतिबद्धता और देशवासियों की सुरक्षा के प्रति उसकी निष्ठा को दर्शाती है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News